
छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के साथ ही अब विभिन्न विभागों में मंत्रियों के ऑफिसर स्पेशल ड्यूटी नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है सभी मंत्रियों के वह ओएसडी नियुक्त कर उनके कामकाज के प्रभाव को सुगम करने की कोशिश हो रही है इसी कड़ी में शासकीय बिलासा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अध्यापक सुधीर शर्मा को छत्तीसगढ़ सरकार ने उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का ऑफिसर्स स्पेशल ड्यूटी नियुक्त किया है

मंगलवार को पहुंचे आदेश में प्रोफेसर सुधीर शर्मा को उच्च शिक्षा मंत्री के ऑफिसर स्पेशल ड्यूटी नियुक्त करने का पत्र उन्हें मिला है इससे पहले सुधीर शर्मा एसबीआर कॉलेज के प्रोफेसर और अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुल सचिव का दायित्व भी निभा चुके हैं तो वही अब एक नई जिम्मेदारी इन्हें सौंपी गई है । शनिवार को प्रोफेसर सुधीर शर्मा ओएसडी के पद पर ज्वाइन करेंगे इसके बाद में इस कामकाज को पूरी तरह से संभाल लेंगे
