जूना बिलासपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश गुप्ता बने ….
जूना बिलासपुर व्यापारी संघ के पूर्व की कार्य समिति का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद 2024 और 2025 के लिए चुनावी बैठक सम्पन्न हुई, पूज्य सिंधी पंचायत भवन जूना बिलासपुर में सम्पन्न हुई उक्त चुनावी बैठक में सर्वसमिति से श्री रमेश गुप्ता को अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति की गई, बैठक में पूर्व अध्यक्ष श्री अखिलेश गुप्ता जी ने अपने कार्यकल के बारे में व्यापारी बंधुओं को अवगत कराया तथा पिछले वर्ष उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया । तथा व्यापारी बंधुओं से निवेदन किया कि आपस में एकता बनाए रखें, एव नये अध्यक्ष को सहयोग देकर उनका हौसला बढाएं, पूर्व में किये गये कार्य रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, निजात बिलासपुर पुलिस अभियान, तीन वाटर कूलर स्थापना, व्यापारी बन्धुओं एव ग्राहकों के लिए मूत्रालय जीर्णोद्धार एव सी.सी.टी.वी. कैमरा स्थापना, ताइक्वांडो कैंप कार्य का व्यापारी बंधुओं के सामने बताया, पूर्व कोषाध्यक्ष श्री बलराम हरियाणी ने पिछले कार्यकाल में हुए खर्चों का लेखा-जोखा व्यापारी बंधुओं के सामने रखा l नये अध्यक्ष श्री रमेश गुप्ता ने सभी व्यापारी बंधु का आभार व्यक्त करते हुए आने वाले वर्षों में तन मन धन से सहयोग की अपील की, इस चुनावी बैठक में व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता सचिव गुरबख्श जैस्वानी,चंदूलाल जाख्यानी, किशोरी शरण गुप्ता, वैभव अग्रवाल, आदित्य राजगीर, अमर भगतानी, लकी भगतानी, तिलक देवांगन, भरत साहू, योगेश पटेल, विकास गुप्ता, श्याम गुप्ता, कमल गुप्ता, हरिओम, राम जैस्वानी, अविनाश गुप्ता, ललित अग्रवाल, चंद्रकांत गुप्ता, विजय गुप्ता आदी की उपस्थिति रही, चुनाव अधिकारी श्री श्यामलाल हरियाणी एव मनोहर लाल आहूजा रहे l
