

तुलसी शालिग्राम के विवाह के साथ मनाई देवउठनी एकादशी
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की बहनों ने देवउठनी एकादशी के अवसर पर तुलसी विवाह का आयोजन अपने घर पर परिवार के साथ एवं आसपास की महिलाओं के साथ में मिलकर इस धार्मिक पर्व को मनाया
सामाजिक परंपरा एवं धार्मिक आस्था का परिचय देते हुए इस दिन भगवान विष्णु और मा तुलसी के विवाह को बड़े ही सुंदर ढंग से मनाया जाता है जिसमें तुलसी माता के मंडप को विशेष रूप से गाने एवं दीपमालाओं से सजाकर मंडप के बीच में तुलसी शालिग्राम की स्थापना करके विवाह की रस्मों को श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना एवं भजन कीर्तन के द्वारा आयोजन को संपन्न किया जाता है राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की बहनों ने एकजुट होकर भक्ति भाव से पूजा अर्चना की कार्तिक मास में पवित्र देव उठानी एकादशी पर पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार पूरे विधि विधान से तुलसी शालिग्राम के विवाह की जो परंपरा है उसमें महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सज धज कर मंगल गीतों के साथ विवाह का आयोजन करती है एवं अपने घर के कोने-कोने को दीप मालाओं से रोशन किया जाता है संभाग प्रभारी मीनू दुबे ,राष्ट्रीय प्रभारी प्रतिभा पांडे,प्रदेश प्रभारी संगीता शर्मा , जिला अध्यक्ष अर्चना तिवारी, सचिव शशि प्रभा पांडे, कोषाध्यक्ष संजना मिश्रा, माया बाजपेई, रश्मि शुक्ला, अर्चना शुक्ला, शोभा त्रिपाठी, शशि तिवारी, निधि तिवारी, नंदिनी तिवारी, पुष्पा शुक्ला, स्मृति मिश्रा, शारदा तिवारी, पूर्णिमा मिश्रा, गीतू तिवारी, साधना दुबे ,दिव्या चतुर्वेदी, प्रेमलता दुबे, सुभधा पांडे, सुलेखा शर्मा ,कृष्णा दुबे सभी ने तुलसी शालिगराम विवाह रचाया

