छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एक दिवसीय दिल्ली प्रवास पर शनिवार को गए थे इस दौरान तीनों नेताओं ने राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र गृहमंत्री अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू सहित केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णो सहित अन्य नेताओं से मुलाकात की इस दौरान छत्तीसगढ़ के विकास के साथ छत्तीसगढ़ सरकार के संबंध में भी तीनों नेताओं की चर्चा भाजपा के शीष नेताओं और प्रधानमंत्री के साथ हुई है। रविवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे उप मुख्यमंत्री अरुण साव सरकार गठन के बाद पहली बार दिल्ली जाने पर सभी नेताओं के साथ शिष्टाचार भेंट हुई है तो वहीं छत्तीसगढ़ की कामकाज और छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर विस्तार पूर्वक सभी नेताओं से चर्चा कर छत्तीसगढ़ के विकास मैं हर संभव प्रयास करने की बात कही गई है इसके अलावा पत्रकारों ने मंत्रिमंडल गठन के बाद भी विभागों के बंटवारे के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार है लिहाजा जल्द ही मंत्रालय का भी वितरण कर दिया जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस के द्वारा सांसदों के निलंबन पर किए जा रहे धरना प्रदर्शन और विरोध प्रदर्शन पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस आप प्रासंगिक हो गई है और मोदी विरोध के चलते देश का विरोध करने में कांग्रेस और विपक्षी दल नहीं चूक रहे हैं।ऐसे में जनता आने वाले समय में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी इन्हें सबक सिखाएगी। और भाजपा को केंद्र में सरकार बनाने के लिए फिर मौका देगी