







दिसंबर का महिना मसीहियों के लिए क्रिसमस की खुशियों का पैगाम लेकर आता है :—————————-+—-
दिसंबर का महिना मसीहियों के लिए पावन पवित्र एवं शुभ महिना होता है । यह महिना मसीहियों के लिए आनंद एवं खुशियों का पैगाम लेकर आता है । क्रिसमस , जगत के उद्धार करता प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव की खुशियां लाता है । इस खुशनुमा माहौल में प्रसन्नता व हर्ष देखते ही बनता है। घरों एवं चर्चो का रंग रोगन , सजावट , क्रिसमस ट्री बनाना , घरों पर स्टार लगाना , गौशाला बनाना , यीशु के जन्म को चित्रित करता है । स्वादिष्ट व्यंजनों में डोनस, रोज कुकी , गुजिया, और केक बनाना , यह मुख्य पकवान , आकर्षण का केंद्र होते हैं।
दिसंबर का महीना लगते ही प्राय: सभी चर्चो एवं मसीही परिवारों में क्रिसमस की तैयारियां बड़े जोर शोर से प्रारंभ हो जाती है । बच्चों का उत्साह तो देखते ही बनता है , नए वस्त्र क्रिसमस गिफ्ट, माता-पिता बड़े बुजुर्गों से उपहार, और क्रिसमस ट्री ईनाम की बड़ी लालसा होती है। अधिकांश मसीह परिवारों द्वारा अपने पड़ोसी मोहल्लेवासी एवं अन्य बच्चों को सांता क्लॉस की वेशभूषा में क्रिसमस गिफ्ट , उपहार देकर खुशी आनंद का अनुभव करते हैं ।
चर्च ऑफ़ क्राइस्ट सीएमडी चौक निर्वाचित प्राचीन समूह के सीनियर पादरी सुदेश पॉल ने बताया कि क्रिसमस माह में होने वाले रोचक आकर्षक कार्यक्रम चर्च में होते हैं । जिसमें क्रिसमस ड्रामा , संडे स्कूल के बच्चों को ईनाम वितरण, क्रिसमस ट्री उपहार वितरण , गडरिया दल द्वारा कैरल सिंगिंग, बुजुर्गों का सम्मान , केक वितरण , खेलकूद, पिकनिक , वॉच नाइट सर्विस , क्रिसमस मिलन समारोह , मसीही गीत संगीत प्रतियोगिता , कोरियोग्राफी , विधवा माता बहनों को विशेष उपहार , सामाजिक प्रेम भोज के साथ अन्य कार्यक्रम की तैयारियां जोर-जोर से की जाती है ।
पास्टर सुदेश पॉल के साथ समाज के सदस्य सीरिया बी दास , विल्सन जॉन, राहुल जॉन , अरविंद कुमार , सनी जान, मुकेश पॉल, शामुएल वालेश , प्रवीण जैसल , बोल्डी कुमार, कुणाल कुमार , विवेक पॉल, नार्मन हेनरी, अनूप लवंग , राकेश पॉल , जेरल डेनियल, आकर्षण सिंह , मनीष दास ,अमित सिंह, आयुष बाघ , स्वप्निल दास , सनी लुईस, अमन तॉती, विवेक मसीह , नीतेश बाघ,आदि मिलकर सराहनीय योगदान दे रहे हैं ।
रविवारिय आराधना का संचालन प्रवीण जैसल , उपदेश सीनियर पास्टर सुदेश पॉल, बाईबल पठन मुकेश पॉल , प्रभु भोज एवं भेंट की सेवकाई नार्मन हेनरी और राकेश पॉल के द्वारा एवं प्रार्थना में अगुवाई प्रीति वालेस, प्रीति कुमार, आश्रिता डेविड, रेनुका अब्राहम ने किया।
दिनांक , 30-11-2025 पास्टर सुदेश पॉल
98274-86240








