युवाओ के हित में कार्य करने के उद्देश्य से युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन रविवार को गदा चौक देवरीखुर्द बिलासपुर में जिला युवा संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में देवरीखुर्द के पार्षद लक्ष्मी यादव जी ने बोलते हुए कहा कि विवेकानंद के बताए रास्तों पर चल कर युवा देश की असली ताकत बने।
युवा अपने शिक्षा व कौशल विकास के माध्यम से स्वयं का रोजगार लगाए।
उन्‍होंने युवाओं को इतिहास बनाने वाला व इतिहास रचने वाला बताया,

लक्ष्मी यादव ने कहा कि युवाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने का प्रयास करना होगा।

हम सभी एक ऐसे संगठन का निर्माण करना चाहते हैं जिसमे युवाओं व महिलाओं के समुचित विकास उत्थान व कल्याण हेतु कार्य किया जा सके ऐसे बच्चे जो घर परिवार की गरीबी की वजह से पढ़ाई नई कर पाते उनकी शिक्षा के लिए हम सभी आपस में मिलकर इनसे जुड़ी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे।।।

श्री जितेन्द्र राय जी ने संगठन बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे उपस्थित हजारों की संख्या में युवा लड़के लडकियों के जन समूह ने हाथ उठाकर अपना समर्थन प्रदान किया, जिसके बाद संगठन बनाने का निर्णय किया गया।
जिसकी घोषणा पार्षद लक्ष्मी यादव द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का स्वागत भाषण शंकर थवाईत द्वारा दिया गया।

युवा संवाद के मंच से नगर के गणमान्य सदस्यों , विभिन्न समाज के वरिष्ठ सदस्यों व महिला सदस्यों का शॉल, श्रीफल , अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया।।।

इस अवसर पर युवा संवाद में प्रमुख रूप से सुंदरलाल थवाईत ओमप्रकाश शर्मा लाल बाबू सिंह श्यामलाल रमानी लखन लाल यादव कार्यक्रम में टीम की ओर से पार्षद लक्ष्मी यादव, जितेन्द्र राय , महेश शर्मा, शंकर थवाईत, संजू रमानी, सुनील सिंह, बिज्जू राव, अनिष सैनिक, लोकेश सिंह। राजा वर्मा सतीश मिश्रा सतीश शर्मा श्यामलाल रामानी लखन लाल यादव रतन यादव नरेंद्र श्रीवास वी एन धीरही शैलेश यादव नकुल भोई अर्जुन भोई देवी भोई पंचराम अहिरवार जगजीवन बाचकर चुडॉमनी यादब पप्पू पांडे पंकज अहिरवार शुभम विश्वकर्मा जाकि यादव राजा धिरहि सोनू अग्रवाल सोमू साहू शुभम पांडे संजय देवांगन पंकज अहिरवार सतीश यादव विजय यादव संदीप यादव प्रमोद कश्यप राम कुमार कश्यप अशोक कौशिक रवि छुरा गोलू यादव नीरज यादव भारत कौशिक सुरेश यादव राजेश निर्मलकर किशन देवांगन राकेश पाल पन्ना दादा अजय लांजेवार शुभम लांझेवार संतोष यादव संजू राजपूत प्रकाश नायक नेहरू नायक पुरुषोत्तम नायक कार्तिक राम साहू मनाराम यादव शिव केवट शंभू साहू शंभू सिंह चौहान बैसाखू कोल रतीराम केवट दुर्गेश साहू आनंद निषाद राजा वस्त्रकर विनय कश्यप गोपाल राव राजा वर्मा राहुल यादव अजय यादव विजय यादव गोलू कौशिक शुभम पांडे संजय देवांगन अखिलेश यादव रंजीत यादव नवल अग्रवाल रामनारायण कुर्मी नसीब निषाद चिराग निषाद ननकी धुरी रतन लाल यादव शिवकुमार भोई प्रकाश चंद्राकर फागु यादव रामचंद यादव सहित हजारों की संख्या में युवक युवतियां उपस्थित रहे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *