
नरेंद्र मोदी ‘मैच फिक्सिंग’ से चुनाव जीत कर संविधान बदलना चाहते हैं।
प्लेयर खरीद कर, कैप्टन को डरा कर, अंपायर पर दबाव डाल कर और EVM के दम पर 400 पार का नारा लगा रहे हैं।
जबकि हकीकत में सब मिला कर भी वह 180 पार करने की हालत में नहीं हैं।
यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, यह देश को बचाने का चुनाव है, संविधान की रक्षा का चुनाव है।
वही अरविंद केजरीवाल ने ED कस्टडी से संदेश भेजा
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनिए केजरीवाल ने संदेश पढ़ा
केजरीवाल ने कहा

मैं INDIA की तरफ़ से छह गारंटी देता हूं
– पूरे देश मे 24 घंटे बिजली
– पूरे देश मे गरीबों की बिजली मुफ़्त
– हर गांव, मोहल्ले में शानदार सरकार स्कूल बनाएंगे
– हर गांव, मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक
-किसानों को स्वामीनाथन आयोग के तहत फसल के सही दाम दिलाएंगे
– दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे