छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज बिलासपुर

नववर्श में बिलासपुर को अत्याधुनिक मीटर टेस्टिंग लैब की सौगात

आम उपभोक्ताओं को गलत बिलिंग की समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

बिलासपुर, 01 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधाओं में वृद्धि करते हुये बिलासपुर को मीटर टेस्टिंग लैब की सौगात दी है। अब उपभोक्ताओं को मीटर संबंधी समस्याओं तथा बिलिंग में होने वाली गलतियों का सामना नही करना पडेगा। क्षेत्र में लंबे समय से इस लैब की मांग की जा रही थी, जिसे पाॅवर कंपनी द्वारा तिफरा स्थित कार्यालय परिसर में स्थापित किया गया है।
वर्तमान में क्षेत्र के उपभोक्ताओं द्वारा गलत बिलिंग तथा मीटर खराब होने संबंधी समस्याओं से विभाग को अवगत कराने पर मीटर, जांच हेतु छत्तीसगढ मंे स्थापित एकमात्र मीटर टेस्टिंग लैब भिलाई को भेजा जाता था। इस प्रक्रिया में अधिक समय लगने के कारण उपभोक्ताओं में असंतोश तथा वाद-विवाद की स्थिति निर्मित होती थी। अब इस लैब के प्रारंभ होने से बिलासपुर रीजन के मुंगेली, कोरबा, जीपीएम व बिलासपुर एवं रायगढ रीजन के जांजगीर, रायगढ, सक्ती तथा अम्बिकापुर क्षेत्र के सरगुजा, कोरिया, सुरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, मनेन्द्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर एवं जषपुर जिले के विद्युत उपभोक्ताओं कोे इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। अब उपभोक्ता स्वयं उपस्थित होकर मीटर की जांच करा सकता है।
बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक श्री ए.के. अम्बस्ट ने बताया कि बिलासपुर में नगभग 2 करोड की लागत से स्थापित सी.टी.एल. (सेन्ट्रल टेस्टिंग लैब) में पुराने एवं नये स्मार्ट मीटर की जांच की जाएगी साथ ही इस लैब में आटोमेटिक टेम्पर मषीन के माध्यम से 84 प्रकार की टेम्परिंग को भी जांचा जा सकता है। लैब के खुलने से उपभोक्ताओं को सही रीडिंग, सही बिलिंग तथा कम समय मंे अधिक पारदर्षिता के साथ अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।


मुकेश कुमार माथुर
प्रकाशन अधिकारी
छ.स्टे.पाॅ.डि.कं.लिमि.बिलासपुर

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *