

नशा मुक्त भारत अभियान की पाँचवीं वर्षगांठ पर अधिकारियों और युवाओं ने लिया नशामुक्त समाज का संकल्प
18 नवम्बर 2025, बिलासपुर।
जेपी वर्मा कॉलेज में बुधवार को नशामुक्त भारत अभियान की पाँचवीं वर्षगांठ बड़े उत्साह और जागरूकता के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों और सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और प्रभावशाली बना दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सूर्यवंशी जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्रीमती पूजा विधानी जी, अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह जी एवं ब्रह्माकुमारी स्वाति दीदी जी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस. एल. निराला जी तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी टी. पी. भावे और प्रशांत मोकाशे उपस्थित रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सूर्यवंशी जी ने ग्रामीण क्षेत्रों में नशामुक्ति की चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि जागरूकता के माध्यम से ही स्थायी बदलाव लाया जा सकता है। उन्होंने पंचायत स्तर पर ऐसे अभियानों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
महापौर पूजा विधानी ने कहा कि एक नशामुक्त समाज ही स्वस्थ और प्रगतिशील शहर की नींव बन सकता है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं और शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि प्रशासन नशा उन्मूलन की दिशा में लगातार कड़े कदम उठा रहा है, परंतु समाज की सक्रिय भागीदारी के बिना यह प्रयास अधूरा है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे नशे को “फैशन” समझने की भूल न करें और स्वयं भी नशामुक्त रहने का संकल्प लें, साथ ही अपने मित्रों को भी सही दिशा दिखाएँ।
ब्रह्माकुमारी स्वाति दीदी ने अपने प्रेरणादायी वक्तव्य में आध्यात्मिक शक्ति, आत्म-सम्मान और जीवन-मूल्यों की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नशा तब जन्म लेता है जब मन कमजोर पड़ता है। यदि व्यक्ति अपने भीतर सकारात्मकता, आत्म-संयम और दिव्य भावनाओं को जाग्रत रखे, तो नशे से स्वाभाविक रूप से दूरी बनी रहती है। उनके सरल और प्रभावशाली विचारों ने उपस्थित छात्रों में नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य निराला जी ने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण निर्णयों में भी मार्गदर्शन देती है। उन्होंने कॉलेज परिसर को पूरी तरह नशामुक्त रखने की पहल को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प दोहराया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक विधि से माँ सरस्वती जी के सामने दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद समाज कल्याण विभाग के टी. पी. भावे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए नशामुक्त भारत अभियान के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह अभियान केवल नशे से मुक्ति का संदेश नहीं है, बल्कि यह एक सामाजिक परिवर्तन की पहल है जिसके माध्यम से युवाओं में जागरूकता, आत्म-नियंत्रण और सकारात्मक दिशा की प्रेरणा दी जाती है।
कार्यक्रम का संचालन समाज कल्याण विभाग के प्रशांत मोकाशे ने किया। उनके संचालन ने पूरे कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और आकर्षक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
आखिर में सभी ने मिलकर नशामुक्त भारत के निर्माण का संकल्प लिया।


