


निष्कासन कार्यवाही

एनसीपी की बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई
पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता पर चार पदाधिकारी निष्कासित
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ ने पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता में संलिप्तता पाए जाने पर कड़ा कदम उठाते हुए चार पदाधिकारियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई पार्टी के संविधान, संगठनात्मक अनुशासन और शीर्ष नेतृत्व के निर्देशों के तहत की गई है।जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, निष्कासित किए गए पदाधिकारियों में ब्लॉक अध्यक्ष अयूब मेमन, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामेश्वर केवट, प्रदेश सचिव मनोज तेजानी और प्रदेश सचिव रमेश कुमार पांडे शामिल हैं। पार्टी नेतृत्व का स्पष्ट कहना है कि संगठन की गरिमा, विचारधारा और अनुशासन के खिलाफ किसी भी प्रकार की गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस संबंध में एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष नीलेश बिश्वास ने कहा कि पार्टी को मजबूत और अनुशासित बनाए रखने के लिए यह निर्णय आवश्यक था। उन्होंने यह भी कहा कि नए साल के साथ निष्कासित पदाधिकारियों के स्थान पर नए और सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी जाएंगी तथा संगठन को मजबूत करने के लिए नई नियुक्तियों के साथ सौगातें भी दी जाएंगी।इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़
हिमांशु राज
प्रदेश प्रवक्ता एनसीपी छत्तीसगढ़
रवेशकर गोरख
प्रदेश अध्यक्ष नेशनल यूथ कांग्रेस छत्तीसगढ़
सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। पार्टी नेतृत्व ने दोहराया कि एनसीपी आगे भी जनता के मुद्दों पर मजबूती से संघर्ष करती रहेगी और अनुशासनहीनता के मामलों में सख्त रुख जारी रहेगा।


नीलेश बिस्वास,,प्रदेश अध्यक्ष एनसीपी
हिमांसु राज,,प्रदेश प्रवक्ता एनसीपी

