नगर पालिक निगम बिलासपुर के देवरीखुर्द में भगवान राम के भक्तों ने शहर में रामलला की भव्य शोभायात्रा निकाली. इस दौरान महिलाओं और बच्चों ने जमकर फूल बरसाए और जय श्रीराम का उदघोष भी हुआ.

शोभायात्रा में शामिल लोगों में अयोध्या में हुई प्रभु श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशी नजर आई.

देवरीखुर्द में रामलला की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान प्रभु श्रीराम जी, सीता माता, लक्ष्मण जी व हनुमान जी की भव्य झाँकी निकाली गई जिनका देवरीखुर्द के श्रीराम भक्तों ने व नगर वासियों ने प्रभु श्रीराम दरबार पर पुष्प वर्षा कर व आरती कर जगह – जगह पूजा अर्चना किया गया.

देवरीखुर्द के गदा चौक में प्रभु श्रीराम दरबार के भव्य झाँकी में पुष्प वर्षा किया गया. साथ ही प्रभु श्रीराम जी की आरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया।
अतिशबाजी की गई।
इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. शोभायात्रा के दौरान बच्चे भगवान राम और लक्ष्मण के स्वरूप में नजर आए.

जानकारी के अनुसार, रामलला की यह शोभायात्रा देवरीखुर्द के पुराने बस्ती देवरीडीह से शुरू होकर देवरीखुर्द के मुख्य गदा चौक से होकर मुख्य मार्ग देवरीखुर्द से होकर गुजरी, जिसमें बड़ी संख्या में रामभक्त शामिल हुए.

इस कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय परिवार का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

बता दें कि आज अयोध्या में भगवान राम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई है. इसी को लेकर पूरा देश भगवान राम की भक्ति में डूब गया है.

देवरीखुर्द के शोभायात्रा में पार्षद लक्ष्मी यादव महेश शर्मा शंकर थवाईत सुनील सिंह जितेंद्र राय संजय रामानी सतीश मिश्रा राजा वर्मा लोकेश सिंह के प्रसाद राव अनीस सैनिक निक्की भट्ट सोनू देवांगन जितेंद्र पासवान नरेश शाह कमलेश चावड़ा श्रवण यादव दीपक चौहान महेंद्र चौहान। बीके लता दीदी उमा दीदी आशा बहन पूजा बहन मनिता बहन आरती बहन दीपिका बहन रमेश भाई पूनम बहन चिरंजीव भाई विनती बहन सत्यवती माता खेतेश्वरी बहन प्रमिला माता नेहा बहन राजेश भाई कमोल गोड भुनेश्वर बरगाह संजय देवांगन विशाल कुंडेल आनंद निषाद दुर्गेश वर्मा सतीश यादव विजय यादव जीतू यादव उमा यादव राजा यादव मयंक शर्मा सोमू साहू अजय यादव अजय रजक व डब्बू रजक व भारी संख्या में छत्तीसगढ़ी युवा वाहिनी के कार्यकर्ता महिलाएं

और राम भक्त   सम्मिलित हुए।।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *