
पुलिस नियंत्रण कक्ष के सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता के द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन में निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव कराने के संबंध में पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक ने चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग के नियमों को कड़ाई से पालन करने और कराने के लिए निर्देश दिए, साथ ही निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए लागू होने वाले संपत्ति विरूपण अधिनियम, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, लोक प्रतिनिधित्व एक्ट व भारतीय दंड विधान सहित अन्य आवश्यक अधिनियम की जानकारी दी।

चुनाव आचार संहिता के तहत पुलिस को आदर्श आचरण करने और राजनीतिक पार्टियों पर आचरण संहिता का उल्लंघन करने पर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी गई। चुनाव के संबंध में विशेष कानूनी प्रावधानों, संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों, चेकिंग नाका, एफएसटी, एसएसटी, सेक्टर पुलिस मोबाइल और मतदान केंद्रों पर की जानी वाली कार्रवाई के संबंध में मास्टर ट्रेनर अनविभागीय अधिकारी पुलिस श्री एस एस सिदार एवं निरीक्षक श्री धर्मानंद शुक्ला चुनाव सेल प्रभारी ने प्रशिक्षण दिया गया।
