फिर एक नेक काम जरूरत मंद के नाम श्याम गुप्ता की उपस्थिति में शिष्य मुकेश जैन ने की रक्तदान
रक्तदान करते रहते हैं मुकेश जैन
रायगढ़ / संजीवनी हॉस्पिटल में फिर एक नेक काम की कड़ी नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के प्रदेश सचिव श्याम गुप्ता की उपस्थिति शिष्य मुकेश जैन ने जरूरत मंद रवि गुप्ता को एक यूनिट रक्तदान कर सराहनीय कार्य किया मुकेश जैन श्याम गुप्ता के और शिष्यों मित्रों की तरह रक्तदान करते रहते हैं जिसके लिए संगठन परिवार ने शुभकामनाएं दीं है।