बड़ी खबरतखतपुर -विधानसभा स्तरीय सविधान दिवस ग्राम भरारी में मनाई गई,
तखतपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत भरारी में विधानसभा स्तरीय संविधान दिवस का आयोजन किया गया* कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तखतपुर विधायक माननीय धर्मजीत सिंह जी थे, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुश्री वंदना सिद्धार्थ जी थी
अति विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री संतोष कौशिक जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष जी थे विशिष्ट अतिथि के रूप में- (1)श्रीमती सूरज साधे लाल भारद्वाज जी जनपद पंचायत अध्यक्ष कोटा,
(2)श्री संजीव खांडे जी प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ सतनाम
महासंघ,
(3) श्री साधेलाल भारद्वाज जी पूर्व जनपद अध्यक्ष कोटा
(4) श्री बिहारी सिंह टोडर प्रदेशाध्यक्ष -संकल्प,जन कल्याण समाज सेवा संघ छ.ग.
(5)श्री प्रदीप कौशिक जी भाजपा जिला महामंत्री, श्री (6)अश्वनी शर्मा जी भाजपा जिला उपाध्यक्ष,
(7)श्री विनोद यादव जी गनियारी मंडल अध्यक्ष,
(8) श्री कृष्ण कुमार साहू जी भाजपा नेता तखतपुर,
(9)श्री मति सुमिता भास्कर जी सरपंच भरारी,
(10) श्री प्रभु जगत जी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कोटा
(11) श्री प्रमोद ठाकुर जी, मंडल महामंत्री थे,
सर्व प्रथम मुख्य अतिथि के साथ सभी अतिथियों ने बाबा साहब डाक्टर भीमराव आंबेडकर जी के मूर्ति पर और मंच में बाबा साहब की छाया चित्र माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की, आयोजन समिति ने सभी अतिथियों का पुष्पहार के साथ सविधान की पुस्तक देकर सम्मानित किया,
मुख्य अतिथि तखतपुर विधायक माननीय धर्मजीत सिंह जी जनता को संबोधित करते हुए कहा यह देश सविधान से चलता हैं और हमारा सविधान अन्य देशों के सविधान से भी अच्छा है , हम सब सविधान को मानने वाले है सविधान हमारे देश के लिए सर्वोपरि है कुछ लोग इसे बदलने की बात करते है यह सविधान न कभी बदलेगा और न कभी हम लोग बदलने देंगे, उन्होंने सरपंच की मांग पर ग्राम विकास के लिए पंद्रह लाख रुपए विधायक मद से राशि स्वीकृति करने की घोषणा की,
अति विशिष्ट अतिथि माननीय संतोष कौशिक जी ने कहा बाबा साहब डाक्टर भीमराव आंबेडकर की सविधान में जो लिखा है कि सभी को समानता का अधिकार होगी, जिसके कारण आज हम सब को यह बराबरी का अधिकार मिला हुआ बाबा साहब का उद्देश शिक्षित बनो संगठित रहो, संघर्ष करो,हम सब के लिए यह महत्वपूर्ण है, कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सुश्री वंदना सिद्धार्थ जी ने संविधान और बाबा अंबेडकर जी के बारे में विस्तृत में जानकारी कविता के माध्यम से प्रदान की,
सभी विशिष्ट अतिथियों ने बारी-बारी कार्यक्रम में संबोधित किया,
कार्यक्रम का संचालन युवा नेता बिहारी सिंह टोडर ने किया कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त ग्राम के सरपंच श्री मति सुमिता भास्कर जी ने की,
इस अवसर पर मुख्य रूप से सरपंच गण- अश्वनी भास्कर जी( सरपंच प्रतिनिधि) लक्ष्मी खांडे जी( सरपंच पेंडारी) दिनेश घृतलहरे जी( सरपंच मेडपार बाजार) प्रेम भास्कर जी (सरपंच अराईबंद) देवकांत भास्कर जी, दिलीप कुर्रे जी, सम्मत लहरे जी,रिंकू लहरे जी, प्रशांत अनंत जी, संदीप खांडे जी (पूर्व पार्षद) सूरज लहरे जी, व्यासनारायण खांडे जी( सरपंच घोंघाडीह) रोहित साहू जी( सरपंच भुण्डा) श्याम सुंदर कश्यप जी(सरपंच) गुलशन जांगड़े जी उपसरपंच, नरेंद्र दिनकर जी, अखिलेश कोशले जी, रामकुमार कुर्रे जी, कृष्णा जांगड़े जी, कोमल टोडर जी, जनपद पोर्ते जी,दिलीप भास्कर जी, कृष्णा साहू जी, पवन साहू जी, केदार साहू जी, रामचंद्र बंजारे, मूंजन साहू जी(सरपंच नेवरा)यशवंत भारद्वाज जी, मनोज बघेल जी, निखिल खांडे जी, दिनेश उजागर जी, राधे केवट जी, कुलदीप भास्कर जी, देव कुमार लहरे जी, राधे लहरे जी, संतोषी बघेल जी, प्रतिमा भास्कर जी, शिव साहू जी, रामशरण यादव जी, द्वारका दुबे जी, घनश्याम साहू जी, सुषमा भास्कर जी, परदेसी लहरे जी, दिगपाल भास्कर जी, प्रतिभा यादव जी, संतोषी साहू जी, रीना कुर्रे जी, प्रतिभा यादव जी, भाग्यश्री भास्कर जी, राधे केवट जी, आदि सभी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *