
मोहर्रम पर जराभाठा में आम लंगर
बिलासपुर के शहीदाने करबला की याद में आज मोहर्रम पर जगह-जगह लंगर किया जा रहा है। जराभाठा स्थित ताहिरा पेट्रोल पंप के पास मुस्लिम समाज सेवा संगठन की जानिब से हर साल की तरह इस साल भी सभी समाज के लोगो को मुस्लिम समाज सेवा संगठन के अध्यक्ष जनाब शेख अय्यूब भाई के सरपरस्ती में आम लंगर तकसीम किया गया। जिसमे सेकड़ो की तादात में सभी समाज के लोग शामिल हुए और क़ौमी एकता का परिचय दिया। आज के इस मुबारक मौक़े पर प्रमुख रूप मों. फ़ारूख़ आज़म, शेख इमरान, वीरेंद्र सारथी, शाहिद मोहम्मद, पंचराम सूर्वंशी, रेशम डहरे, हनी लाल, शुभम लालके, प्रकाश रघुवंशी, मनीष बारीक, उमेर ख़ान, राहुल डहरे अलावा मुस्लिम समाज एव अन्य समुदाय के लोग मोजूद थे ।
