
बिलासपुर सीएमड़ी कॉलेज के मैदान में दीपावली को लेकर आतिशबाजी बाजार सीएमडी ग्राउंड में सजकर तैयार हो गया है।
जहा नगर निगम प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ी लापरवाही बरतने का मामला प्रकाश में आया है। जहा दर्जनों पटाखा दुकान लगने के बाद भी अब तक फायर ब्रिगेड की व्यवस्था सुनिश्चित नही की गई। जिसको लेकर व्यापारी वर्ग चिंतित है। इस मामले में जब फटाखा बाजार के व्यापारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया की नगर निगम प्रशासन ने उनके दुकान के ऐवज में जमकर राजस्व वसूला है। लेकिन जब बात सुरक्षा व्यवस्था की आई तो नगर निगम द्वारा अपना पल्ला झाड़ लिया गया है। अगर बात सीएमडी कॉलेज ग्राउंड स्थित पटाखा बाजार के मौजूदा हालात की बात की जाए तो फायर ब्रिगेड भेजे ही नही गए। आपको बता दे कि ऐसे दर्जनों दुकानों में आतिशबाजी पटाखे रखे हुए है। अगर इसमें किसी भी कारण से आग लगी तो किसी बड़ी अनहोनी से मना नही किया जा सकता है। ऐसे में इस मामले में नगर निगम सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के द्वारा हस्तक्षेप कर उचित पहल करने की जरूरत समझी जा रही है।
भागचंद पंजवानी
उपाध्यक्ष

