
बिलासपुर, भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूरे देश भर में आज लाभार्थी से संपर्क अभियान चलाया गया है । बिलासपुर लोकसभा में भी विधायक अमर अग्रवाल के मार्गदर्शन में सभी मंडलों में सभी लाभार्थियों तक भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पहुंचे। विधायक अमर अग्रवाल के दिशा निर्देश पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अमरजीत सिंह दुआ ने विनोबा नगर में वार्ड के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लाभार्थी परिवार से मिलकर राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से संबंधित जानकारी दी एवं महतारी वंदन योजना को लेकर महिला मतदाताओं से पूछा कि उनके खाते में ₹1000 पहुंचे हैं कि नहीं। महिलाओं ने जिन्हें महतारी वंदन का लाभ मिला वह बहुत खुश नजर आई और प्रदेश कार्य समिति के सदस्य को बताया कि महिलाओं के खाते में पैसा आ गया है। मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया।

बिलासपुर के विद्यानगर के बूथ क्रमांक 115, 117, 118, में लाभार्थियों से मिलकर संपर्क किया गया इनमें जिन्हें मकान बनाने हेतु, किसान सम्मान निधि, जिन्हें गैस सिलेंडर प्राप्त हुआ है ऐसे लाभार्थियों से उनके घर जाकर संपर्क किया गया उन्हें बताया गया है कि मोदी सरकार के द्वारा किस प्रकार से लोगों को मदद किया जा रहा है और गरीबी रेखा से लोगों को ऊपर उठने के लिए मोदी सरकार विशेष प्रयास कर रही है आज देश किस प्रकार से तरक्की कर रहा है उसकी जानकारी भी लोगों को दी गई और आगामी चुनाव में पुनः मोदी सरकार बनाने का निवेदन किया । लाभार्थियों ने मोदी सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त किया। अमरजीत सिंह दुआ का कहना है कि पूरे शहर में केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है और किसान युवा महिलाएं सभी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार भी जताया है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमरजीत सिंह दुआ मौजूद रहे।