



मस्तूरी विधानसभा जांजी स्कूल में आनंद मेले का आयोजन
मस्तूरी विधानसभा के जांजी में आनंद मिला का आयोजन किया गया था, बाल मेला महोत्सव में अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या विशेष रूप से शामिल हुए इस दौरान बच्चों ने खानपान का स्टाल लगाया था, जिसमें तरह-तरह के व्यंजन बनाए गए थे, व्यंजन में छत्तीसगढ़ी पूड़ी बड़ा, फरा, खुरमी, गुपचुप, आलू चाप, ढोकला, पास्ता, आदि व्यंजन का स्टाल बच्चे लगाए हुए थे, सुबह से लेकर दोपहर तक बच्चों के साथ परिजन भी बड़ी संख्या में पहुंचे, बच्चे एवं परिजन व्यंजन का भरपूर आनंद लिया, स्कूल प्रबंधन ने भी आनंद मेले में बड़े उत्साह के साथ समर्थन किया, गुरुजनों ने भी बच्चों के उत्साह में महती भूमिका निभाई, छात्राओं के द्वारा क्राफ्ट का भी बहुत शानदार आयोजन किया गया था, छोटे बच्चों को सीखने के लिए भी नए-नए तरीके अपनाए गए थे जैसे चित्र देखकर मिलान करना, नंबर को नंबर से जोड़ना, नंबर के आधार पर मोती चुनना आदि छोटी-छोटी पहल की गई थी, भाजपा नेता चंद्र प्रकाश सूर्या ने सभी स्टॉल को सम्मानित किया कार्यक्रम में सरपंचराजेंद्र कुमार पाटले जी जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष शिवकुमार यादव, इला देवी देवांगन रवि ठाकुर परमेश्वर सोनवानी, रामकुमार भोई ग्राम के उप सरपंच प्रदीप कुमार यादव ज्योति तिर्की, केतन सिंह असोच्या नन्द सहित पंचगढ़ उपस्थित रहे,,




