
तोरवा पुलिस की त्वरित कार्यवाही
आरोपियो के कब्जे कब्जे से लूटी गई रकम ₹2470 किया गया बरामद
मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश
नाम आरोपीः– 1. मोहम्मद रोशन पिता मोहम्मद मुन्ना उम्र 35 साल पता नयापारा गणेश नगर थाना सिरगिट्टी बिलासपुर छत्तीसगढ़
2 दिनेश प्रसाद पनिका पिता कारिया प्रसाद पनिका उम्र 50 साल साकिन चालिहामार थाना राजेंद्र ग्राम अनूपपुर मध्य प्रदेश

प्रार्थिया निशा खान निवासी टेबलर पारा दल्लीराजहरारा द्वारा दिनांक 09.04.24 को अपने पति भुनेश्वर मानिकपुरी के साथ काम की तलाश में बिलासपुर में मोहम्मद रोशन होटल में गई थी जिसके मलिक मोहम्मद रोशन अपने साथी दिनेश के साथ मिलकर मारपीट किया और 4000 रुपए नगदी लूट लेने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 147/ 2023 धारा 394 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया । जिस पर तत्काल अज्ञात आरोपियो की पता तलाश कर धरपकड़ करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी तोरवा के नेतृत्व में तत्काल टीम तैयार कर पतासाजी कर त्वरित कार्यवाही कर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो पूछताछ पर घटना दिनांक को जुर्म करना स्वीकार किये जिनके कब्जे घटना में लूटी गई रकम 2470 रुपए बरामद किया गया
