
मार्गदर्शन सही हो तो,
एक नन्हा सा दीपक भी
किसी सूरज से कम नहीं !!
एक
पेड़ मां के नाम अभियान के महापर्व पर आज 27 जुलाई डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम जी के स्मृति में बिलासपुर छत्तीसगढ़ चांटीडीह स्कूल में आज महिला शशक्ति मंच के माध्यम से आज हमने अनेक प्रकार के फलदार वृक्ष आम ,अमरूद ,बरगद सहित अन्य कई पौधे रोपे हम सभी ने अपना सहयोग प्रदान किया मैं आप सभी नारी शक्ति के हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं श्
रीमती हेमलता साहू
कार्यकारिणी अध्यक्ष
…बिलासपुर छत्तीसगढ़

