



मौलाना आज़ाद शिक्षा महाविद्यालय में संस्कृति, कला और राष्ट्रभाव का उत्सव
बिलासपुर।
मौलाना आज़ाद शिक्षा महाविद्यालय में शहीद चंद्रशेखर आज़ाद निकेतन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम अत्यंत भव्यता और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। विद्यार्थियों की मनोहारी एवं सजीव प्रस्तुतियों ने सभागार को सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रप्रेम के भावों से भर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनाब हाजी अब्दुल माजिद कुरैशी तथा विशिष्ट अतिथि प्रो. एम.एस.के. खोखर की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन डॉ. अजिता मिश्रा एवं श्री पवन पांडे (उन्नत शिक्षा संस्थान, बिलासपुर) द्वारा किया गया। आयोजन के सफल संचालन में डॉ. ए.के. पोद्दार, प्रभारी प्राचार्य डॉ. वंदना सिंह, सांस्कृतिक प्रभारी हर्षिता दुबे, निकेतन प्रभारी राजश्री पुरसेठ एवं उमा श्रीवास तथा समिति सदस्य नदीम पाशा का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक एवं नॉन-टीचिंग स्टाफ भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। इसके पश्चात सोहर गीत, हरियाणवी लोक नृत्य, छत्तीसगढ़ी डंडा लोक नृत्य, जस गीत, ‘भोलाराम का जीव’ नाटक, कव्वाली, काकोरी कांड थीम पर फैंसी ड्रेस तथा देशभक्ति प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
यह सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा, सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय चेतना को सुदृढ़ करने वाला एक स्मरणीय अवसर सिद्ध हुआ।




