
रामभक्त प्रवीण झा की टीम ने पुलिस ग्राउंड स्टेडियम का किया अवलोकन…
रामलला के दर्शन की तैयारियों को दिया अंतिम रूप…
बिलासपुर से अयोध्या धाम के लिए 16 अप्रैल को एक साथ 18 बसें होंगी रवाना…
यात्रा में सभी से की सहयोग की अपील…
रामभक्त प्रवीण झा टीम की सम्पूर्ण हुई तैयारिया एक हजार दर्शनार्थियों का जत्था
16 अप्रैल को होगा रवाना…
बिलासपुर फील ग्रुप के चेयर मैन प्रवीण झा व उनकी टीम द्वारा
अयोध्या धाम के लिए निःशुल्क रामलला के दर्शन हेतु 1008 दर्शनार्थियों को अयोध्या ले जाने की तैयारियों में आज अपनी टीम के साथ पुलिस ग्राउंड पहुँचे प्रवीण झा ने अवलोकन किया तथा श्री झा ने बताया कि रामलला के दर्शन हेतु कुल एक हजार आठ दर्शनार्थियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।
सभी दर्शनार्थियों को कुल अठारह बसों द्वारा ले जाया जाएगा और सभी बसें पुलिस ग्राउंड से दिन में 2 बजे एक साथ रवाना होंगी।
ज्ञात हो कि
बिलासपुर से 16 अप्रैल को पुलिस ग्राउंड मैदान से 1008 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना होगा जिन-जिन का रजिस्ट्रेशन हुआ है उन्हें फोन द्वारा अवगत कराया जा चुका है। और उन सबसे यह निवेदन भी किया कि वह 12:00 तक पुलिस ग्राउंड मैदान में पहुंच जाएं एक-एक कर सारी बसों को वहां से एक साथ रवाना किया जाएगा।
सम्भवता रामभक्तो के जत्थे को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिखाएंगे हरी झंडी।
आखिरी बस 2:00 बजे निकलेगी उसके बाद कोई साधन उसे अयोध्याय धाम में दर्शन हेतु उपलब्ध नहीं रहेगा ।
आज की इस मीटिंग में प्रमुख रूप से प्रवीण झा, डॉ अरुण पटनायक,प्रफुल शर्मा, आरएसएस से ललित पुजारा,रिंकू मित्रा, आर पी सिंह,उचित सूद,निहारिका त्रिपाठी,आषुतोष व
इवेन्ट मैनेजमेंट के सभी सदस्यों के साथ ही सभी भगतगण उपस्तिथ थे।
श्री झा ने कहा की
यात्रा के दौरान सभी का सहयोग प्रार्थनीय है तथा
समाज के लोग और टीम के सारे लोग जिनके ऊपर यह दायित्व है की हम सभी की यात्रा मंगलमय हो इसके लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है।
