





राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने गौरेला–पेंड्रा–मरवाही दौरे में जनसंवाद, विकास की खोली पोल
आदिवासी अंचलों की बदहाली पर चिंता, सिकल सेल योजना जल्द लागू होने का दावा
ASB :- गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले के दौरे के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने जनसंपर्क और जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय लोगों से सीधा संवाद किया। इस दौरान राष्ट्रीय नेता अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल की राष्ट्रवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया गया और क्षेत्र की जमीनी समस्याओं को करीब से देखा गया।जनसंवाद में सामने आया कि कई गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। जुड़ातालक और लाताकोट जैसे गांवों में सड़क, स्ट्रीट लाइट, नाली और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। करीब दो हजार की आबादी वाले गांवों में अंधेरा और बदहाल सड़कें विकास के दावों पर सवाल खड़े करती हैं।नेताओं ने कहा कि आजादी के बाद कई सरकारें, सांसद और विधायक आए, लेकिन गौरेला–पेंड्रा–मरवाही का विकास अब भी नगण्य है। क्षेत्र की स्थिति वर्षों पीछे है, जिससे ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। आदिवासी समाज के लोगों के पलायन जैसी समस्याएं भी गंभीर चिंता का विषय हैं।दौरे के दौरान ग्रामसभा में ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति, 26 जनवरी को कबड्डी टूर्नामेंट के आयोजन की घोषणा और आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। साथ ही आदिवासियों के लिए केंद्र सरकार की सिकल सेल योजना को छत्तीसगढ़ में लागू करने की मांग की गई। नेताओं ने दावा किया कि केंद्र के चिन्हित पांच जिलों में शामिल इस योजना को आगामी 90 दिनों के भीतर प्रदेश में शुरू किया जाएगा।
नीलेश बिस्वास,,प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी






