
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की बहनों ने मनाई कान्हा जी की छठी
जन्माष्टमी के अवसर पर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की अध्यक्ष अर्चना तिवारी के द्वारा ऑनलाइन राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता दो वर्गों में रखी गई इसके साथी भजन संध्या का प्रोग्राम रखा गया और कान्हा जी की छठी पर कृष्ण जी को माखन मिश्री का भोग लगाकर छठी का पर्व मनाया प्रतियोगिता में श्रद्धा राव दीपा पांडे ,आदित्य राव, अक्षिता खारिया ने भाग लिया प्रथम द्वितीय तृतीय विजेताओं को संभाग प्रभारी मीनू दुबे एवं अर्चना तिवारी की ओर से भेंट दी गई
कृष्ण जी के भजन संध्या का प्रोग्राम रामा लाइफ में रखा गया जिसमें मीनू दुबे शशि तिवारी साधना दुबे प्रेमलता दुबे अर्चना शुक्ला एवं समाज की अन्य बहने शामिल हुई और कान्हा जी के छठी पर्व को हर्ष उल्लास के साथ में मनाया गया संभाग प्रभारी मीनू दुबे जी ने (नौकर रख ले सांवरा) वाले भजन पर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की बहनों ने सभी को जन्माष्टमी पर्व की ढेर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी और स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया
