




लायंस क्लब बिलासपुर वसुंधरा ने की गौ मातासेवा
14 जनवरी को संक्रांति पर्व के अवसर पर लायंस क्लब बिलासपुर वसुंधरा परिवार की ओर से अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी के मार्गदर्शन में सचिव अर्चना तिवारी ने जूनी लाइन स्थित पशु चिकित्सालय में जाकर गौ माता की सेवा की एवं उन्हें गुड़ चना तिल के लड्डू खिलाकर गौ माता राष्ट्र माता के प्रति अपनी आस्था को व्यक्त किया यहां पर सभी गौ माता अपाहिज एवं बीमार अवस्था में रहती है जिन्हें वहां जाकर अक्सर सेवाएं देना पड़ता है और इसलिए जो उनकी देख रेख में रहते हैं उनके निर्देशानुसार उन्हें खान-पान की चीज दी जाती है साथी वहां पर कार्यरत दो कर्मचारियों को उनकी जरूरत को देखते हुए गर्म कंबल दिए गए संक्रांति पर्व वर्ष का पहला महापर्व होता है और यह दान का भी महादान पर्व है इसी को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब बिलासपुर वसुंधरा परिवार के हर सदस्य ने हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी






