
शिक्षक दिवस सम्मान समारोह
लायंस क्लब वसुंधरा के द्वारा शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय होटल मे संपन्न हुआ,
जिसमें 15 शिक्षकों का संम्मान शाल श्रीफल से किया गया, अतिथि के रूप मे प्रिति सिहं, एवं रंजना शुक्ला रहीं, मुख्य अतिथि रीजन चेयरपर्सन चंदा बंसल जी की उपस्थिति मे संम्मान समारोह संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन सचिव अर्चना तिवारी के द्वारा किया गया
इनका हुआ संम्मान, , अंबुज पांडे,मंजू मिश्रा, ऊषा मुदलियार, रश्मि लता मिश्रा, सुधा परिहार, संजना मिश्रा। रंजना शुक्ला
आयोजन मंजू मिश्रा जी के द्वारा किया गया।
मंगला देवरस, सिनियर सिटीजन है, हमारी सदस्य, मंजू मिश्रा के द्वारा उनको उनके निवास जा कर सम्मानित किया जाएगा।।
सम्मान की कड़ी में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष को शाल श्री फल से सम्मानित किया, सचिव अर्चना तिवारी ने आभार ब्यक्त किया।
उपस्थिति रही विनीता मिश्रा, हंसा सेलारका, मंजू तिवारी, मंगला कदम, शोभा चाहिल,गायत्री कश्यप, सलमा बेगम, सीता शर्मा, रत्ना खरे, उषा मुदलियार। इसके साथी शिक्षक दिवस कार्यक्रम के उपलक्ष में क्लब के सभी सदस्यों को उपहार देकर सम्मानित किया गया क्योंकि हर नारी अपने आप में एक परिपूर्ण शिक्षक है और सम्मान की अधिकारी है इस भावना के साथ लायंस क्लब वसुंधरा ने शिक्षक दिवस सम्मान समारोह
गरिमामयी शानदार, सुखद वातावरण में संपन्न हुआ

