






लायंस क्लब वसुंधरा ने गरम कंबलों का किया वितरण,
लायंस क्लब बिलासपुर वसुंधरा ने अपनी सेवा गतिविधि के अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड पर बैठे हुए निर्धन जरूरतमंद लोगों के बीच में 25 गर्म कंबलों का वितरन किया यह गतिविधियां लायन मंजू मिश्रा जी के सहयोग से संपन्न की गई उपस्थित सदस्यों में अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा, सचिव अर्चनातिवारी, कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा, सुधा परिहार, मंजू मिश्रा,संजना मिश्रा,गायत्री कश्यप, सावित्री जायसवाल,सीता तिवारी ने कार्यक्रम को संपन्न कराने में अपना सहयोग दिया क्योंकि संक्रांति पर्व और माघ के महीने में दान का विशेष महत्व होता है इस वजह से ठंड के मौसम में सबसे उपयोगी चीज निराश्रित लोगों को ठंड से बचाना जिसके लिए समय-समय पर हर क्षेत्र में लायंस क्लब वसुंधरा परिवार ने गरम कंबलों का वितरण किया और सबसे ज्यादा जरूरत रेलवे स्टेशन रोड पर रोड किनारे बैठे हुए अपना जीवन यापन करने वाले निराश्रित लोगों को इसकी जरूरत रहती है इसी को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब बिलासपुर वसुंधरा के सदस्यों ने यह सेवा गतिविधि करके अपनी सेवा भावना को व्यक्त किया इसके पूर्व भी वृद्ध आश्रम ,जिला अस्पताल मरीजों एवं कर्मचारियों को बस स्टैंड मंदिर गोल बाजार शनि मंदिर राजकिशोर नगर वृद्ध आश्रम इसके अलावा दिव्यांग एवं कैंसर पीड़ित परिवार एवं स्वयं के घर में कार्य करने वाले हेल्पर इसके अलावा गौशाला में सभी को अभी तक गर्म कपड़े एवं गर्म कंबलों का वितरण करते आ रहे हैं








