लायंस क्लब वसुंधरा ने टिकरापारा शासकीय प्राथमिक शाला में बाल दिवस का प्रोग्राम रखा
14 नवंबर बाल दिवस के उपलक्ष में लायंस क्लब वसुंधरा ने शासकीय प्राथमिक शाला टिकरापारा मन्नू चौक में बच्चों के बीच में चित्रकला प्रतियोगिता रखी एवं जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष में बच्चों के बीच में प्रश्नोत्तरी का प्रोग्राम रखा गया जिसमें विजेता बच्चों को उपहार दिए गए और सभी बच्चों को चाचा नेहरू के जीवन के बारे में एवं उनसे संबंधित जानकारी अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी एवं सचिव अर्चना तिवारी के द्वारा दी गई चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को उपहार से सम्मानित किया गया एवं सभी बच्चों को पारले-जी बिस्किट टॉफी एवं समोसे वितरित किए गए स्कूल में उपस्थित बच्चों की संख्या साथ ही जिसमें सभी बच्चों के बीच में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया यह प्रोग्राम अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी सचिव अर्चना तिवारी कोषाध्यक्ष सुधा परिहार के सहयोग से संपन्न हुआ लायंस क्लब वसुंधरा परिवार से रश्मि लता मिश्रा, सलमा बेगम, चांदनी सक्सेना, मंगला कदम , विनीता मिश्रा, सुजाता मिश्रा, हंसा सेलारका , मंजू तिवारी, प्रिया शर्मा, अणिमा मिश्रा, शोभा चाहिल ,गायत्री कश्यप, मंजू मिश्रा, उषा मुदलियार ,रत्ना खरे, साधना दुबे, अंबुज पांडे, मंजुला शिंदे ,शारदा कश्यप सभी की ओर से बाल दिवस के उपलक्ष में बच्चों को शुभकामनाएं दी गई।