




लायंस क्लब वसुंधरा ने शिवतराई पिकनिक के साथ मनाया जीत का जश्न
कोटा रोड शिवतराई रिजॉर्ट एवं जंगल सफारी में शानदार पिकनिक स्पॉट जहां पर वसुंधरा क्लब परिवार ने अपने क्लब सदस्यों एवं संगी साथी लोगों के साथ में पिकनिक एवं एक साथ आनंद के कुछ क्षण व्यतीत करने का प्रोग्राम बनाया कार्यक्रम की रूपरेखा अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी एवं सचिव अर्चना तिवारी ने तैयार की जिसमें डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन शोभा त्रिपाठी जी, सुधा परिहार, सावित्री जायसवाल ,चांदनी सक्सेना, संजना मिश्रा, मंगला कदम ,मन्जुला शिंदे, साधना दुबे, हंसा सेलारका, सीता तिवारी सभी ने एक साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया सभी के लिए 25 सीटर बस की गई और यात्रा की शुरुआत बस में गणेश वंदना के साथ-साथ अंताक्षरी का शानदार प्रोग्राम रखा गया बस में ही सबके लिए नाश्ते की व्यवस्था अध्यक्ष की ओर से रखी गई रिजॉर्ट में पिकनिक का आनंद लेने के साथ-साथ वहां की सुंदर वादियों में सभी ने घूमने का आनंद उठाया अध्यक्ष के द्वारा मनोरंजन हेतु कई गेम रखे गए जिसमें चांदनी सक्सेना सुधा परिहार सावित्री जायसवाल, मंगला कदम हंसा सेलारका शोभा त्रिपाठी जी, विजेता हुए इसके साथी मनोरंजन हेतु कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्रथम सावित्री जायसवाल जी रहीं शानदार हाउ जी के गेम के साथ लजीज व्यंजनों के साथ और शाम की हाई टी पर कार्यक्रम का समापन किया गया शिव तराई की पहाड़ियों में सुंदर वातावरण के बीच में सभी ने सेकंड कैबिनेटबैठक में वसुंधरा क्लब की शानदार जीत का जश्न मनाया और वसुंधरा परिवार के सभी सदस्यों के बीच में यह प्रोग्राम बनाया ताकि सभी लोग मनोरंजन के साथ-साथ एक साथ कुछ पल हंसी खुशी के बिता सके कुछ लोगों ने जंगल सफारी का भी आनंद उठाया अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी एवं सचिव अर्चना तिवारी ने रिसोर्ट में सबके रुकने की भी उत्तम व्यवस्था सबके सहयोग से की
ईश्वर की कृपा से यात्रा बहुत ही सुखद एवं आनंद पूर्ण ढंग से संपन्न हुई











