वनांचल क्षेत्र में संगठन विस्तार की ऐतिहासिक पहल
वनांचल कोटा तहसील अंतर्गत पुड़ी के आश्रित ग्राम बांग्लभट्टा में संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए भारी संख्या में नियुक्तियाँ की गईं। यह कार्यक्रम संगठनात्मक विस्तार एवं जनसंपर्क को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।
कार्यक्रम के आयोजनकर्ता श्री मुकुंद केरकेट्टा जी (संभाग अध्यक्ष) रहे। इस अवसर पर विशेष रूप से माननीय नीलेश बिस्वास जी एवं आदरनीय रावेशकर गोरख जी, प्रदेश अध्यक्ष – यूथ एनसीपी पार्टी की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही पार्टी के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
नेतृत्व द्वारा वनांचल क्षेत्र के युवाओं को संगठन से जोड़ते हुए उन्हें जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं और संगठन की विचारधारा, संघर्ष एवं संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया गया। यह कार्यक्रम वनांचल क्षेत्र में यूथ एनसीपी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *