
🔶 नाम आरोपी – मनोज चेचाम पिता नोहर चेचाम निवासी पाली चौकी जुनापारा थाना तखतपुरमृतक बीरबल प्रसाद उइके ने आरोपी मनोज चेचाम से 22 हजार रुपए में मोटरसायकल खरीदा था, उसी मोटर सायकल के आर सी बुक मांगने की बात पर दिनांक 02.11.2023 को मनोज चेचाम ने बीरबल प्रसाद का गला दबाकर सीमेंट के चबूतरा से गिरा दिया था, जो इलाज के दौरान बीरबल प्रसाद की मृत्यु हो गई, मामले में जांच कर आरोपी के विरुद्ध धारा 302 ipc कायम कर विवेचना में लिया गया।
श्रीमान राजनेश सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर के मार्गदर्शन पर, श्रीमती अर्चना झा, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण), श्रीमान सिद्धार्थ बघेल, एसडीओपी महोदय कोटा के निर्देशन पर मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी मनोज चेचाम को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।
मृतक बीरबल प्रसाद उइके ने आरोपी मनोज चेचाम से 22 हजार रुपए में मोटरसायकल खरीदा था, उसी मोटर सायकल के आर सी बुक मांगने की बात पर दिनांक 02.11.2023 को मनोज चेचाम ने बीरबल प्रसाद का गला दबाकर सीमेंट के चबूतरा से गिरा दिया था, जो इलाज के दौरान बीरबल प्रसाद की मृत्यु हो गई, मामले में जांच कर आरोपी के विरुद्ध धारा 302 ipc कायम कर विवेचना में लिया गया।

श्रीमान राजनेश सिंह पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के मार्गदर्शन पर, श्रीमती अर्चना झा, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण), सिद्धार्थ बघेल, एसडीओपी कोटा के निर्देशन पर मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी मनोज चेचाम को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।

कार्यवाही में – थाना प्रभारी निरीक्षक हरीश तांडेकर, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राज सिंह, आरक्षक रामलाल सोनवानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।