श्री पंचमुखी हनुमान बेलमुंडी धाम बिलासपुर के मुख्य महंत चाणक्य चैतन्यपुरी उर्फ सर्किट पुरी बाबा ने श्री राम राम सीता राम यज्ञ मे दिया संदेश की यज्ञोंपैथीमें ही जीवन का सार

विश्व मानव परमार्थ ट्रस्ट ,विश्व हिंदू सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्कृति प्रकोष्ठ पंडित श्रवण दुबे समुद्र शास्त्री ने बौद्धिक योगिक गोष्ठी के द्वारा श्री श्री राम राम सीता राम यज्ञ श्री शिव महापुराण कथा आयोजन स्थल बेलमुंडी श्री पंचमुखी हनुमान जी के दरबार स्थल 2 मई 2024 से भव्य दिव्य शोभायात्रा से यज्ञ की शुरुआत प्रचंड बेल के साथ आरंभ होगी , कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हुए सुभाष तिवारी विजय ओझा धीरेंद्र दुबे।सभी आम जनमानस को संदेश। जिसमें पंडित प्रमोद दुबे समुद्र शास्त्री ने जानकारी दी कि
विश्व मानव परमार्थ ट्रस्ट।
80G ,12A, भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड

विश्व मानव परमार्थ ट्रस्ट, विश्व हिंदू सेवा दल सहयोगी संस्थाएं रामराज जनकल्याण मंच ,संपूर्ण भारतीय चैरिटेबल ट्रस्ट ,जन न्याय मंच, श्री श्याम सुरक्षा एजेंसी भारतीय सुरक्षा एजेंसी नॉर्थ पूर्वांचल सुरक्षा एजेंसी वन मैन आर्मी सुरक्षा एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त कार्यक्रम के द्वारा महा सदस्यता अभियान पूरे भारतवर्ष में किया जा रहा है। संविधानिक सदस्यता के बाद आपको 11, सूत्री कार्यक्रम के माध्यम से निम्नांकित सुविधाएं जीवन भर दी जाएगी
,11 सूत्रीय कार्यक्रम के माध्यम से समाज में संस्कार को मजबूत करने के लिए जिला ब्लाक ग्राम पंचायत स्तर तक हर जगह एक
प्लेसमेंट सेंटर, गुरुकुल कोचिंग,जन कल्याण सेंटर
के माध्यम से गुरुकुल कोचिंग सेंटर मे शिक्षा कार्य के साथ संस्कार कार्य भी सिखाया जाएगा
स्वास्थ रोजगार स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण ,स्वरोजगार ,अल्प बचत,पर्यावरण संरक्षण ,कुरीतियों पर रोक
असामाजिक तत्व पर नकेल,गुरुकुल ,गौशाला
सामूहिक विवाह आयोजन इत्यादि। इस योजना के बारे में जानकारी दी की विशेषकर आजकल बेरोजगारी को देखते हुए : ग्रामीण एवं शहरी राज्य में जिला स्तर पर कार्य करने हेतु युवक-युवतियों भी
आप अपना आवेदन कर सकते हैं॥
मासिकआमदनी-7000 to 15000+ इंसेंटिव 1माह स्किल डेवलपमेंट में प्रशिक्षण के माध्यम से सर्टिफिकेट कोर्स,प्रमाण पत्र के साथ योग्यता – 8,10,12, स्नातक
भारत के सभी जिलों के साथ-साथ भारत के किसी भी राज्य से आवेदन कर सकते हैं
संविधानिक सदस्यता
शुल्क2150पद -डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर,
1150ब्लॉक कोऑर्डिनेटर,
550,पंचायत मित्र,
आधार कार्ड,पैन कार्ड,बैंक पासबुक, एव शैक्षिक प्रमाण पत्र की फोटो कापी , 829942540व्हाट्सएप करे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *