
ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत मिली बड़ी सफलता
दिनांक 17/03/24 को 3 बालिकाएं, जिनमें 2 नाबालिग और 1 बालिग थी, के परिजनों की सूचना पर गुम इंसान क्रमांक 59/24, 60/24 तथा 61/24 कायम किया तथा धारा 363 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 316/24 एवं 317/24 पंजीबद्ध किया गया था। मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल सरकण्डा पुलिस द्वारा तत्काल लापता बालिकाओं के संबंध में धरातल पर तथा साइबर स्पेस में पतासाजी शुरू की गयी। पतासाजी के दौरान बालिकाओं की जिस फ़ोन नम्बर पर बात हो रही थी, वह फ़ोन अभ्यासिक अपराधी विनय मलिक के पास होने का पता चला।

इस पर तत्काल सरकण्डा थाना के द्वारा विशेष टीम गठित कर विनय मलिक की लोकेशन प्राप्त कर घेराबंदी की गयी। घेराबंदी करने के पश्चात विनय मलिक के ठिकाने पर रेड करने पर तीनों बालिकाएं एक कमरे में बंद थीं और दूसरे कमरे में विनय मलिक था। रेड की कार्यवाही के दौरान अभ्यासिक अपराधी विनय मलिक द्वारा भागने की कोशिश की जा रही थी, जिसे सरकण्डा थाने के स्टाफ द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया।