
साइबर पाठशाला की जानकारी दी नीरज, उमेश, तथा अर्चना झा
लायंस क्लब बिलासपुर क्लासिक प्लस के द्वारा कृष्णा पब्लिक स्कूल कोनी में साइबर की पाठशाला का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री नीरज चंद्राकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर श्री उमेश कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर श्री वेदांत त्रिपाठी डायरेक्टर कृष्णा पब्लिक स्कूल बिलासपुर डॉ संजय मेहता नेत्र रोग विशेषज्ञ श्रीमती रूमकी प्रिंसिपल मंच पर उपस्थित थे सभी अतिथियों का स्कूल की प्रिंसिपल के द्वारा वृक्ष देकर सम्मान किया गया तत्पश्चात चेतना अभियान साइबर की पाठशाला के तहत उमेश कश्यप ने साइबर की जानकारी देते हुए सभी बच्चों से पूछा तथा फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप जैसे फ्री फायर गेम खेलने वालों को जानकारी कि आप सभी ठग से बचें वही एडिशनल एसपी अर्चना झा ने सभी बच्चों से जानकारी ली कि आप क्या बनना चाहते हैं उसको टारगेट करें तथा उसे मंजिल तक पहुंचे तथा आपके पास कई फर्जी फोन आते हैं उसे ध्यान नहीं दें पहले कंफर्म करें यदि केवाईसी के लिए फोन आए तो बैंक जाकर कन्फर्म करें इन सबसे बच्चे नीरज चंद्राकर जी ने अपने उद्बोधन में दो शानदार कहानी बताई जो कि ग्रामीण एवं गरीब तथा पढ़ाई में कमजोर होते हुए भी अपनी मेहनत के बदौलत शानदार अधिकारी कैसे बने इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए तीनों वक्ताओं ने स्कूल के समस्त बच्चों एवं शिक्षकों को विस्तृत में समझाते हुए जानकारी दी कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया इस कार्यक्रम में यातायात पुलिस विभाग से श्री उमाशंकर पांडे जी लायंस क्लब क्लासिक प्लस से राजेश मिश्रा महेश स्वर्णकार विष्णु गुप्ता परमेश्वर तिवारी किशोरी गुप्ता अजय गुप्ता आशीष गुप्ता विशाल गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे

