
बिहार सरकार ने सभी जिलों और अस्पतालों को कोविड-19 टेस्ट बढ़ाने के आदेश दिए हैं। पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट पर आने वाले कुछ यात्रियों का रैंडम टेस्ट होगा। मिजोरम सरकार ने देश के कुछ हिस्सों में जेएन.1 सब-वेरिएंट के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लोगों से आने वाले क्रिसमस-नए साल के त्योहारों के दौरान कोवि को लेकर बनाई गई गाइडलाइंस का पालन करने का अनुरोध किया है। जेएन.1 कोविड वेरिएंट के सामने आने के बाद, महाराष्ट्र के मंत्री संजय बंसोड ने स्वास्थ्य अधिकारियों को सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर्स, ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है
