
डिपार्टमेंटल प्रीमियर लीग 2024 फ्लड लाइट क्रिक्रेट टूर्नामेंट सीजन 2 जो की शहर के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है जिसमे राज्य के शासकीय वा अर्ध्यासकीय विभिन्न। विभागो में कार्यरत कर्मचारियों को अपने 26 फरवरी से आयोजित हो रहे जिसका जीवंत प्रसारण यूटयूब चैनल पर तथा लाइव स्कोर क्रिक हिरोज ऐप पर निरंतर कराया जा रहा है
इस प्रतियोगिता के जिसके चौथे दिन खेले गए मैचों का विवरण इस प्रकार है
1 = पहला मैच तखतपुर चैंपियंस और सकरी पुलिस के बीच खेला गया जिसमें सकरी पुलिस ने 3 विकेट से जीत प्राप्त किया पहले बल्लेबाजी करते हुए तखतपुर चैंपियन की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 75 रनो का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करने उतरी सकरी पुलिस की टीम ने 7विकेट खो कर अंतिम ओवरों में जीत प्राप्त किया

2 = दूसरा मैच टीचर्ट 11 रायपुर और जसपुर 11 के बीच खेला गया जिसमें जसपुर 11 ने 3विकेट से जीत हासिल किया पहले बल्लेबाजी करते हुए टीचर्स 11 रायपुर की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 75 रनो का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करने उतरी जसपुर 11 की टीम ने 7 विकेट खो कर अंतिम ओवर में संघर्षपूर्ण जीत हासिल किया
3 = तीसरा मैच डॉक्टर 11 बिलासपुर और जीपीएम पुलिस के बीच खेला गया जिसमें डॉक्टर 11 बिलासपुर ने 33 रनो से जीत दर्ज किया पहले बल्लेबाजी करते हुए डॉक्टर 11 की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों 118 रनो का विशाल लक्ष्य दिया जिसका पीछा करने उतरी जीपीएम पुलिस की टीम ने 7 विकेट खो कर 84 रन ही बना सकी

4 = चौथा मैच बिलासपुर पुलिस और कोटा टीचर्स के बीच खेला गया जिसमें बिलासपुर पुलिस ने रोमांचक और संघर्ष पूर्ण मैच को केवल 5 रनो से जीता पहले बल्लेबाजी करते हुए बिलासपुर पुलिस की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 77 रनो का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करने उतरी कोटा टीचर्स की टीम ने 4 विकेट खो कर केवल 71रन ही बना सकी

5 = पांचवा और अंतिम मैच डॉक्टर 11 और जसपुर 11 k बीच खेला गया जिसमें डॉक्टर 11ने। मैच को केवल 7 रनो से जीता पहले बल्लेबाजी करते हुए डॉक्टर 11 की टीम ने। निर्धारित 10ओवरों में 105रनो का विशाल लक्ष्य दिया जिसका पीछा करने उतरी जसपुर 11की टीम ने 9 विकेट खो कर केवल 97 रन ही बना सकी इस प्रतियोगिता के कुशल प्रबंधक और सफल समापन में कोर कमिटी के सदस्यों सहित सभी सदस्यों को सहयोग सराहनीय रहा जिसमे श्री अख्तर खान श्री देवकांत रुद्राकर जयप्रकाश मानिकपुरी विवेक दुबे योगेश पांडे मुकेश कश्यप आसिफ खान आदि की मुख्य भूमिका रही |