
प्रार्थी निखिल त्रिवेदी उर्फ दिनेश त्रिवेदी निवासी अज्ञेय नगर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि 10.30 बजे अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था सुबह 08.30 बजे दुकान खोला तो देखा की दुकान के पीछे रेल्वे कालोनी तरफ से किसी अज्ञात चोर द्वारा दिवाल का ईंट निकाल कर घुस कर दुकान में रखे सामान एवं फ्रिज में रखे सामान कोलड्रींक, फुटी, लिची, चाकलेट, पान मसाला, रजनीगंधा, सिगरेट, जनरल सामान साबुन, किण्डर जॉय, ब्रश, कोलगेट एवं अन्य सामान जुमला कीमती 30000रू हजार को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट धारा 457,380 भादवि के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।थाना प्रभारी तारबाहर के नेतृत्व में टीम गठीत कर घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीव्ही फुटेज एवं चोरी के पूर्व के आरोपियों एवं संदेहियों से पुछताछ किया गया जिसमें आदतन आरोपी – महेश वर्मा पिता कोमल वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम जर्वे हरदी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा छ. ग. एवं एक विधि से संघर्षरत बालक से बारीकी से पुछताछ करने पर आरोपीगणों द्वारा जुर्म स्वीकार किये है एवं चोरी के मशरूका को चाकलेट, पान मसाला, रजनीगंधा, सिगरेट, जनरल सामान साबुन, किण्डर जॉय, ब्रश, कोलगेट एवं नगदी 1290 रू को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया।