
फिल्म इंडस्ट्री से भी बड़े नाम भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। इसी बीच अयोध्या में फिल्मी सितारों का आना भी शुरू हो गया है। ताजा खबर के अनुसार, अभिनेत्री कंगना रनौत अयोध्या में होने वाले इस आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंच चुकी हैं। वह अयोध्या एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया में जैसे वेटिकन सिटी का महत्व है, वैसे ही हमारे लिए अयोध्या धाम का महत्व है। वह आगे कहती हैं कि ये हमारा सौभाग्य है कि श्रीराम ने हमें सद्बुद्धि दी है कि हम आएं और उनके दर्शन करें।’ वहीं ऐक्टर अनुपम खेर भी अयोध्या पहुंच गए हैं। उन्होंने मुंबई से अयोध्या के लिए निकलने से पहले एक विडियो के जरिए ये जानकारी दी थी। उन्होंने एयरपोर्ट और फ्लाइट से भी कुछ विडियो शेयर की हैं। विडियो में वह एयरपोर्ट पर जय श्रीराम का नारा लगा रहे हैं, वहीं फ्लाइट में भी श्रीराम का नारा लगाया जा रहा था।’ इसके साथ ही कई और स्टार्स भी अयोध्या पहुंचने वाले हैं

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए अयोध्या-लखनऊ, अयोध्या-गोरखपुर, अयोध्या-प्रयागराज और अयोध्या-वाराणसी हाईवे को ग्रीन कॉरिडोर में बदला गया है। स्वयं के हेलिकॉप्टर व प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से आने वाले वीवीआईपी के लिए महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम के साथ-साथ 5 राज्यों के 12 शहरों के एयरपोर्ट्स में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। प्राण प्रतिष्ठा के लिए क्रिकेट जगत, फिल्म जगत, संत समाज, राजनीति, कला, साहित्य और संस्कृति समेत अन्य क्षेत्रों के अतिविशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। अयोध्या धाम में इन अतिथियों का आगमन शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान किया है, जबकि केंद्र सरकार ने दोपहर ढाई बजे तक हाफ डे छुट्टी घोषित की है। वहीं कई अन्य राज्य और प्रतिष्ठानों ने भी यूपी और केंद्र सरकार की तर्ज पर पहल करते हुए छुट्टी की घोषणा की है।