
कानून व्यवस्था के साथ ही मतदान शांति पूर्ण हो इस पर बनी रणनीति

बेहतर तालमेल के साथ बार्डर में अपराधों के रोकथाम के लिए हुई चर्चा आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदान शांतिपूर्ण हो इस हेतु आपसी सामंजस्थ स्थापित करने हेतु दिनांक 30.01.2024 को गौपेम, मुगेली, एम सी बी के अतिरिक्त अनूपपुर, डिंडोरी के पुलिस अधिकारी समन्वय बैठक में धरम पानी छ ग में उपस्थित रहे

जंहा पर गुण्डा बदमाशों के उपर कार्यवाही, वारंट तामीली, बार्डर चेकपोस्ट,नक्सली समस्या व अन्य चुनावी विषयों पर चर्चा की गई। मीटिंग के दौरान आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विस्तृत चर्चा की गई। विशेषकर आबकारी, वारंटो का निष्पादन एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की चर्चा की गई।

छत्तीसगढ से जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही,एम सी बी,मुंगेली के पुलिस अधीक्षक मध्य प्रदेश से डिडौरी, अनुपपुर के पुलिस अधीक्षक तथा जीपीएम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवम् बार्डर थानों के थाना प्रभारी गण शामिल हुये।
