पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा जिले में अवैध हथियार रखकर राहगीरों को भयभीत करने वालो पर अंकुश लगाने हेतु धरपकड़ कर कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुए, जिसके परिपालन में तोरवा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर निगाह रखी जा रही थी कि टाउन भ्रमण दौरान सूचना मिली कि राहुल ठाकुर नमक लड़का बुधवारी बाजार सब्जी मार्केट के पास अवैध रूप से चाकू रखकर राहगीरों को भयभीत कर रहा है उक्त सूचना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. ( कोतवाली ) श्रीमति पूजा कुमार(भापुसे) को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देशन में सूचना स्थल पहुंचकर आरोपी राहुल ठाकुर पिता स्वर्गीय अजय ठाकुर उम्र 20 साल निवासी चंदन पान ठेला के पास हेमू नगर थाना चोरवा बिलासपुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 01 नग चाकू जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की गई है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *