
छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा तोरवा स्थित बंगाली भवन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से बनाई गई। इस अवसर पर नेताजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उसे पर अर्पित किया गया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
समाज के संरक्षक एक के गांगुली छत्तीसगढ़ बांग्ला एकेडमी की संयोजक श्रीमती नमिता घोष सचिव गोपाल मुखर्जी द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवन पर विस्तार से वक्तव्य दिया गया।
पीयाली घटक अचिंत कुमार बॉस गोपाल मुखर्जी द्वारा गायन एवं कविता पाठ भी किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के प्रदेश महासचिव पल्लव धर , एके गांगुली, नमिता घोष, गोपाल मुखर्जी, सुब्रतो चट्टोपाध्याय, अचिंत कुमार बॉस, परितोष बसाक , ए के शर्मा , उज्जवल अधिकारी, विजय कुमार दास, महिला विंग की अध्यक्ष पूर्ति धर महासचिव कल्पना दे, उपाध्यक्ष प्रणति बारिक उपाध्यक्ष अरुंधति मुखर्जी, रीना गोस्वामी , अनामिका चक्रवर्ती, सीमा बॉस, चंद्र चक्रवर्ती ,पीयाले घटक ,काकुली गुप्ता , गीता दत्त, भाग्यलक्ष्मी, शिव कुमारी , मनीष शाह, रामखेलावन, बसंत पटेल, गजेंद्र निर्मलकर, राजेश सूर्यवंशी, श्रीनिवास राव , तापस सरकार सहित समाज के लोग उपस्थित थे।