
जिले में जल संपदा का एक भौगोलिक विशलेषण विषय पर सौमेन को मिली पीएचडी की उपाधि
बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के समाज विज्ञान संकाय के अंतर्गत आने वाले भूगोल विषय में सौमेन ब्रह्मा पीएचडी कर रहे थे। इनका विषय बिलासपुर जिले में जल संपकदा का एक भौगोलिक विशलेषण था। सौमेने ने बिलासा गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य भूगोलविद् डॉ. एसआर कमलेश के निर्देशन में पीएचडी की है। अटल यूनिवर्सिटी ने सौमने को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि से नवाजा है।