देवरी खुर्द वार्ड क्रमांक 42 में उत्कल समाज द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित पदाधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह में मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, बिलासपुर महापौर रामशरण यादव के मुख्य अतिथि में वार्ड पार्षद लक्ष्मी यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए,

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद लक्ष्मी यादव ने महापौर रामशरण यादव से सोनू पान सेंटर के पास चौक के सीसी रोड के निर्माण और वार्ड क्रमांक 42 देवरीखुर्द में पर्याप्त पानी की सुविधा नहीं होने के कारण दो जगह पर बोर खनन करने की मांग रखी साथ ही क्षेत्र के विकास हेतु सोनू पान सेंटर चौक में कैमरा की मांग रखी।

तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर रामशरण यादव ने अति शीघ्र सोनू पान सेंटर के पास रोड निर्माण एवं दो जगह पर बोर खनन की तत्काल घोषणा किया और अति शीघ्र सड़क निर्माण एवं बोर खनन को अपने महापौर निधि से तत्काल देने की बात कही।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों व पार्षद लक्ष्मी यादव ने नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को समाज विकास में हरसंभव सहयोग करने व अध्यक्ष रवि छूरा, उपाध्यक्ष अमित टांडी और उनके पूरे टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, बिलासपुर महापौर रामशरण यादव, वार्ड पार्षद लक्ष्मी यादव, पूर्व उपसरपंच ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर, नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवि छूरा, उपाध्यक्ष अमित तांडी, सचिव सुमित तांडी, कोषाध्यक्ष खेमराज छुरा, सहसचिव रोहित महानद, महिला अध्य्क्ष सुमित्रा देवी शर्मा, उत्कल समाज के वरिष्ठ विभीषण तांडी जी, सूरज साहू जी, दसमुख तांडी जी, बुधराम पाइक जी, सेंद्री नाग, गुड्डू सोना जी, कोइबोलो छुरा जी, पूनम सोनी, खुशबू बाघ जी , जान्हवी छुरा, गौतम सोना, जगन्नाथ महानंद जी व समाज के सदस्यगण भारी संख्या में उपस्थित थे।।।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *