विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा आप संगठन में भी बदलाव कर नए और युवा चेहरे को आगे ला रही है मुख्यमंत्री के लिए जहां आदिवासी चेहरे को सामने किया गया है तो वहीं पिछड़ा वर्ग से उपमुख्यमंत्री और सामान्य वर्ग से भी उप मुख्यमंत्री बनाया गया है इसके अलावा जिन 9 मंत्रियों को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है उसमें भी युवा और अनुभवी को प्राथमिकता दी गई है इसके अलावा पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं ने छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर किरण देव सिंह को नियुक्त किया है लिहाजा अब नए प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद किरण देव सिंह ने शनिवार को दिल्ली में राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक में शामिल होकर सभी राष्ट्रपति अधिकारियों और केंद्र गृहमंत्री से मुलाकात की जहां उनका मार्गदर्शन लिया

तो वहीं रविवार को हुए छत्तीसगढ़ लौटे जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा समय में विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ रमन सिंह से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में भाजपा संगठन को मजबूत करने के लिए उनसे मार्गदर्शन लिया उनसे भेंट करते हुए नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने अब तक भाजपा ने छत्तीसगढ़ में जिस तरह से विधानसभा चुनाव में परचम लहराया है आगामी लोकसभा चुनाव और नगरी निकाय चुनाव में भी इसी तरह से भाजपा परचम लहराएगी यह संकल्प भी उन्होंने लिया है

इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री नरेश चंद्र गुप्ता जी भी मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *