वंदे भारत ट्रेन सेट 18 की कार्यप्रणाली एवं परिचालन नई तकनीकी से युक्त है साथ ही इसकी समस्या निवारण का तरीका भी भिन्न है | अतः आवश्यक है कि प्रशिक्षु लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट इसके नवीन तकनीकी एवं दोष निवारण की जानकारी सरल भाषा में आसानी से प्राप्त कर सके । इसी उद्देश्य से विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र उसलापुर प्रबंधन द्वारा “वंदे भारत ट्रेन सेट 18 की कार्यप्रणाली एवं परिचालन” नामक पुस्तिका को प्रकाशित किया गया है । इस पुस्तक में वंदे भारत ट्रेन सेट 18 के संबंध में इसकी बनावट, इसके कोच तथा ड्राइविंग ट्रेलर कोच, मोटर कोच की सभी तकनीकी जानकारी व ब्रेक सिस्टम के साथ ही यात्रियों की सुविधा के सभी उपकरणों की जानकारी बहुत ही सहज व सरल भाषा में विस्तारपूर्वक बताया गया है | आज दिनांक 16 अप्रैल 2024 को मंडल सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय द्वारा “वंदे भारत ट्रेन सेट 18 की कार्यप्रणाली एवं परिचालन” पुस्तिका का विमोचन किया गया | इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री देवराज, श्री योगेश कुमार देवांगन, सभी शाखाधिकारी, विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र उसलापुर के प्राचार्य श्री पी के शराफ उपस्थित थे | इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि यह पुस्तक विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षणरत समस्त लोको पायलटों को तकनीकी एवं दोष निवारण हेतु अत्यंत उपयोगी साबित होगी | इससे रनिंग स्टाफ की कार्य की गुणवत्ता में सुधार होगा जिसका सीधा असर रेल के उत्कृष्ट परिचालन में दिखेगा ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *