
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शनिवार को संभाग के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स के निरीक्षण और आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेने बिलासपुर पहुंचे । कार्यक्रम के पश्चात वे छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे, जहां जिले के भाजपा नेताओ, कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने उनसे भेंट मुलाकात की। इस अवसर पर कोरबा विधानसभा प्रभारी और जिले के भाजपा नेता वी रामा राव ने भी उनसे सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और रामा राव के बीच विधानसभा चुनाव के दौरान अनुभव को साझा किया गया। विधानसभा चुनाव के दौरान जहां स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कोरबा जिले के प्रभारी थे तो वही रामा राव ने विधानसभा प्रभारी के तौर पर कार्य संभाला, जहां मिली सफलताओं की चर्चा करते हुए उन्होंने रामा राव की तारीफ की। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र मनेंद्रगढ़ में भी रामा राव ने चुनाव प्रचार में भाग लिया था, जिसके लिए उनके प्रति आभार जताते हुए मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने उनकी सराहना की।
