






19 वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता सम्पन्न,ओवर आल चैंपियनशिप का किताब बिलासपुर के नाम
छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में दिनांक 26-12-2024 से 28-12-2024 तक जिला खेल परिसर सीपत रोड , बिलासपुर में 19 वीं सब जुनियर ,कैडेट, बालक /बालिका एवं सीनियर महिला / पुरूष राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ के 19 जिले बिलासपुर, जांजगीर चाँपा, कोर्ट, रायगढ़, जशपुर, सरगुजा, कबीरधाम मुंगेली, बेमेतरा, बालोद, दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर, गौरेला पेण्डरा मरवाही और बलौदाबाजार भाटापारा के 397 बालक, 170 बालिका एवं 68 अधिकारी भाग ले रहे हैं इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पदक मुख्य अतिथि धरमलाल कौशिक, विधायक बिल्हा क्षेत्र, विशिष्टअतिथि , प्रिंस भाटिया, निदेशक, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी, एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष निलेश बिस्वास, एनसीपी रावेश्कर गोरख प्रदेश महासचिव की उपस्थिति में खिलाड़ियों को पदक वितरण किए गए प्रतियोगिता में सर्वाधिक 83 पदकों के साथ ओवर आल चैंपियनशिप का किताब बिलासपुर जिले के नाम हुआ, रनरअप जिला दुर्ग को प्राप्त हुआ एवं तीसरा स्थान रायगढ़, एवं चौथे स्थान पर गौरेला पेंड्रा मरवाही की टीम रही। इस राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता सफल बनाने में छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारी रामदेव कुमावत, अध्यक्ष आयोजन समिति, मनोज भिवगड़े, अध्यक्ष,राकेशपुरी गोस्वामी, कोषाध्यक्ष, राजकुमार शर्मा, प्रदीप कुमार यादव, श्रुति देशपांडेय वेद प्रकाश जयसवाल आदि ने अपना सक्रिय अपना योगदान दिया
उक्त जानकारी रामपुरी गोस्वामी , सचिव छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ ने दिया।




