♦️ *शराब दुकान के पास अवैध चखना सेंटर चलाने पर आबकारी विभाग द्वारा किये गये कार्यवाही से क्षुब्ध होकर शराब दुकान में किये थे तोडफोड़।*

♦️ *शराब दुकान में तोडफोड करने वाले 6 आरोपियों के साथ एक नाबालिक भी शामिल।*

♦️ *आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।*

*नाम आरोपी*

01. राधिका सूर्यवशी पिता स्व. प्रहलाद सूर्यवंशी उम्र 42 वर्ष।

02. पिहू सूर्यवंशी उर्फ तानिया पिता स्व. प्रहलाद सूर्यवंशी उम्र 19 वर्ष ।

03. नैना सूर्यवशी उर्फ जीया पति हर्षराय सूर्यवंशी उम्र 19 वर्ष।

04. आशा ध्रुव पिता प्रभु ध्रुव उम्र 19 वर्ष ।

05. शुभम पटेल उर्फ शिवा पिता लक्ष्मी पटेल उम्र 34 वर्ष।

06. हर्ष राज सूर्यवंशी उर्फ छोटू सूर्यवंशी पिता शिव कुमार सूर्यवंशी उम्र 21 वर्ष।

07. एक विधि से संघर्षरत् नाबालिक बालिका।
*सभी निवासी प्रभात चौक चिंगराजपारा सरकण्डा।

प्रार्थी जयदीप शर्मा पिता प्रमोद शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी बंगालीपारा सरकण्डा का थाना उपस्थित होकर दिनांक 24.06.2024 के रात्रि में करीब 10.00 बजे रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शराब भ‌ट्ठी चिंगराजपारा में काम करता है, वहीं पास में ही राधिका सूर्यवशी पानी पाउच, डिस्पोजल, गिलास, चखना बिकी करती है. जिस पर पूर्व में आबकारी विभाग के द्वारा कार्यवाही किया गया था। इसी पर क्षुब्ध होकर आज दिनांक 24.06.2024 के रात्रि करीब 7-8 बजे राधिका सूर्यवशी मेरा नाम लेकर गदी-गदी गाली गलौच देने लगी एवं इसके बेटी व उसके सहेली लोग मिलकर लाठी, डण्डा, ईंट पत्थर से लेश होकर मारपीट करने लगे तुम आबकारी विभाग से कार्यवाही करवा कर नुकसान किये हो उसका पैसा दो कहने लगे जिसे पैसा देने से मना करने पर शराब दुकान में ईंट, पत्थर फेंककर दुकान अंदर रखे शराब की शीशी को तोड़फोड़ किये हैं, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता तो देखते हुये घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दीगई। थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपियों की पता तलाश कर आरोपी राधिका सूर्यवशी पिटू सूर्यवशी, नैना सूर्यवंशी, आशा ध्रुव, शुभम पटेल हर्ष राज एवं एक अन्य नाबालिक बालिका को पकड़ा गया जिन्हें विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *