
गुरूघासीदास नगर वार्ड क्रमांक 21 ओमनगर जारहाभाटा कटहल गली वाला ट्रांसफार्मर तीन दिनों से ख़राब पड़ा है शिकायत और खबर देने के बावजूद बिजली विभाग के कानो पर जुह तक नहीं रेंग रही है पानी के लिए ओमनगर वासी त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है, ट्रांसफार्मर ख़राब होने और बिजली की समस्या से ओमनगर वासी 3 दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहें हैं.!
पूर्व पार्षद एल्डरमैन ने निगम से पानी टेंकर मंगवा कर वार्ड वासियों को कुछ राहत पहुँचाने का प्रयास किया लेकिन टेंकर के सप्लाई से पानी की समस्या दूर नहीं किया जा सजा, काशीरात्रे ने बिजली विभाग के कर्मचारियों अधिकारीयों को भी फोम लगा कर ट्रांसफार्मर खराब होंने की जानकारी दी लेकिन बिजली विभाग द्वारा अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई है, जिससे वार्ड वासी पानी की समस्या से हलाकान हैं, 2 दिन पहले पानी गिरते में बिजली विभाग द्वारा खराब ट्रांसफार्मर के बदले विश्रामपुर से ट्रांसफार्मर मंगाया गया था लेकिन वो भी खराब निकला बिजली अधिकारिओं का कहना है की नए ट्रांसफार्मर 2 दिन बाद ही लगाया जा सकता है अभी तात्कालिक में उपस्थित नहीं है…
काशीरात्रे ने 3 दिनों से हो रही पानी की समस्या को तो दूर करवा दिए हैं लेकिन ट्रांसफार्मर में लो ओल्टेज की समस्या अभी बाकी हैं जिसे बिजली विभाग द्वारा दूर करवाने का प्रयास जारी है!
