शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले एवं पैसों की मांग करने वाले आरोपियों पर हिर्री पुलिस की त्वरित कार्यवाही

  • ग्राम खजुरी में शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बिलासपुर के द्वारा लगाया गया था एनएसएस कैंप
  • प्रार्थी सहायक प्राध्यापक शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं बाणिज्य महाविद्यालय बिलासपुर द्वारा एक थाना प्रभारी के नाम से एक लिखित आवेदन पेश कर एफआईआर दर्ज कराया कि दिनांक 10.01.2024 को ग्राम पंचायत खजुरी में एनएसएस का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें थीम नशा मुक्त समाज के लिये कार्यक्रम चल रहा था उसी समय ग्रामीण राजेश नेताम, अभिमन्यु यादव, बृजेश कुमार श्रीवास, गौरव कौशिक,एवं अन्य के द्वारा शासकीय कार्यक्रम में बाध डालते हुये मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार एवं जान से मारने की धमकी देते हुये एक राय होकर शराब पीने के लिये पैसा की मांग करते हुये हाथ मुक्का डण्डा से छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों से मारपीट कर व्यवधान उत्पन्न किये हैं। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चकरभाठा कृष्ण कुमार पटेल को अवगत कराकर उनके मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी हिरीं द्वारा थाना स्टॉफ एवं चकरभाठा/सकरी थाना स्टाफ के साथ तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये 04 आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत 02 बालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो शराब के नशे में जुर्म करना स्वीकार किये। उनके विरूद्ध सदर धारा अपराध घटित करना सबूत सिद्ध पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। लेकिन दूसरी और गौर करने वाली बात यह है कि आपराधिक तत्व अपराध करने से पहले पुलिस के भाई से बिल्कुल भी चिंतित नहीं है
  • यही वजह है कि वह बेखौफ होकर अपराध को अंजाम देते हैं भले ही पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई कर उन्हें पकड़ने का दावा किया जाता है लेकिन अगर अपराध को मुक्त करना है और भय मुक्त वातावरण बनाना है तो इस तरह के अपराध को पूर्व से ही रोकना होगा
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *